भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि एसीबी की विशेष अदालत के जज ने विधायकों को खरीदने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को चंचलगुडा जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दरअसल, साइबराबाद पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट के जज के सामने पेश किया था। जिसके बाद रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिंहयाजी स्वामी को जेल भेज दिया गया है। वहीं इससे पहले 29 अक्तूबर को तेलंगाना हाईकोर्ट ने विधायक की खरीद-फरोख्त मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया था।
एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट ने मामले के तीनों आरोपियों के रिमांड अनुरोध को खारिज कर दिया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया। बताते चलें कि, पुलिस ने बुधवार शाम को रंगा रेड्डी जिले के एक फार्महाउस से तीन लोगों रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिंहयाजी स्वामी को गिरफ्तार किया था।