उधमसिंह नगर-एनडीपीएस एक्ट में हल्द्वानी उप कारागार मेें बंद काशीपुर क्षेत्र के एक विचाराधीन बंदी की एसटीएच में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार देर रात को मौत हो गई। दो दिन पहले ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बंदी को गिरफ्तार किया था।
जेल अधीक्षक सतीश कुमार सुखीजा ने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले के अली खां काशीपुर निवासी विचाराधीन बंदी शहादत अली (34) को 26 मई को जेल में लाया गया था। खाना खाते समय बृहस्पतिवार शाम को उसके पेट में दर्द होने लगा।