हरिद्वार- गायक जावेद साबरी के घर से चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और आभूषण उड़ा लिए। गायक अपनी बहन के घर देहरादून गए हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड निवासी जावेद साबरी राजनीतिक गाने गाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक शादी थी। जिसके लिए उनके परिजन रामपुर गए हुए थे। वहीं वह शादी समारोह से वापस आकर अपनी बहन के घर देहरादून चले गए थे। शनिवार की सुबह वह देहरादून से अपने घर लौटे। पड़ोसियों से चाबी लेकर उन्होंने मकान का दरवाजा खोला। इसके बाद अंदर कमरे में गए थे वहां रखी आलमारी का ताला टूटा पड़ा था। आलमारी में रखी डेढ़ लाख की नकदी और आभूषण गायब थे। जावेद ने जब घर की पड़ताल की तो पता चला कि चोर जीने की ममटी में लगी खिड़की के रास्ते अंदर घुसे थे। खिड़की पर शीशा नहीं था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि जावेद साबरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।