Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 9:25 pm IST


महंगाई रोकने में विफल रही सरकार जनता देगी जवाब... राठौर


हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर ने मोदी सरकार पर महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया है। 
शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विशाल राठौर ने कहा कि 2014 में महंगाई, भ्रष्टाचार खत्म करने, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने सहित तमाम लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार सात साल के कार्यकाल में एक भी वादा पूरा करने में विफल रही है। पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही मोदी सरकार को को आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। विशाल राठौर ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने के बावजूद सरकार की कार्यशैली में कोई अंतर नहीं आया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह लचर है। भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।  बेराजगारी के मामले में उत्तराखण्ड पूरे देश में पहले पायदान पर है। रोजगार की तलाश में युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने के मजबूर हो रहे हैं। एससी, एसटी के बैकलॉग सहित विभिन्न विभागों में रिक्त हजारों पदों को भरा नहीं जा रहा है।  प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सभासद बलराम राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बीना कपूर, आर्यन राठौर, दिग्विजय सिंह, अंकित सैनी, मुकुल चौहान, आबाद अली, जावेद, सागर राठौर, शहजाद, नदीम, सतीश, आफताब, अज्जू खान, तौहिद, गुलफाम, शहजाद, परवेज, शमीम आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।