Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Aug 2021 6:44 am IST


उत्तराखंड की पहली ऑस्कर नामित डॉक्यूमेंट्री मोतीबाग फिर चर्चाओं में आई


उत्तराखंड की पहली ऑस्कर नामित डॉक्यूमेंट्री फिल्म मोतीबाग एक बार फिर चर्चाओं में है। बीबीसी ने एक माह तक चलने वाले बीबीसी रील्स ऑनलाइन लांग शॉट फिल्म फेस्टीवल में इस डॉक्यूमेंट्री को चुना है। यह डॉक्यूमेंट्री पौड़ी जिले के सांगुड़ा गांव के प्रगतिशील काश्तकार विद्यादत्त शर्मा पर आधारित है। वह 86 साल के हैं और आज भी खेती व जनसरोकारों से जुड़े हुए हैं। दूरदर्शन के प्रसार भारती व पब्लिक सर्विस ब्राडकास्टिंग ट्रस्ट के सहयोग से बनी साठ मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म मोतीबाग के 2019 के ऑस्कर में नामित होने के बाद विश्व समुदाय का ध्यान पौड़ी जिले के इस गांव पर गया था।
फिलहाल इस फिल्म को आपकी वोटिंग की जरुरत है, वोटिंग लाइन 31 अगस्त रात 12 बजे तक खुली हैं। फिल्म को यदि खिताब जीतना है तो उसे आपके समर्थन की जरुरत पड़ेगी। यह समारोह 13 अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का अभूतपूर्व गठबंधन है। जिसमें विश्वभर से 110 फिल्में नामंकित की गई हैं। मोतीबाग को उसकी कहानी कहने के सशक्त अंदाज की वजह से शार्टलिस्ट किया गया है। एक व्यक्ति तीन बार वोटिंग कर सकता है। ऑडियंस अवार्ड विजेता की घोषणा बुधवार एक सितम्बर को की जाएगी। डाक्यूंमेंट्री का निर्देशन निर्मल चंदर डंडरियाल ने किया है। वे पौड़ी जिले से ही हैं।