Read in App


• Sat, 5 Oct 2024 4:36 pm IST


सब्जी उत्पादन को बनाया आजीविका का साधन


अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के गोविंदपुर गांव निवासी सुन्दर सिंह ने दिल्ली में प्राइवेट जॉब छोड़कर सब्जी उत्पादन को आजीविका का साधन बनाया। उन्होंने 20 नाली भूमि में शिमला मिर्च, टमाटर, हरे पत्तेदार सब्जियां, कद्दू, बैगन, गोभी, मटर आदि का उत्पादन कर मिसाल कायम की है। मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी आय पहले डेढ़ लाख रुपये थी जो अब बढ़कर चार लाख पहुंच गई है।