Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 2:57 pm IST


हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक के बाद 10 जनवरी से आवश्यक वादों की होगी ऑन लाइन सुनवाई


नैनीताल। कोरोना की दस्तक के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में 10 जनवरी से आवश्यक वादों की सुनवाई ऑनलाइन होगी। हाईकोर्ट के एक न्यायमूर्ति और दूसरे न्यायमूर्ति की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। फिलहाल दोनों न्यायमूर्तियों ने खुद को आइसोलेट कर दिया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और उससे बचाव के लिए 10 जनवरी (सोमवार) से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी। इस सुनवाई में महत्वपूर्ण वादों की ही सुनवाई होगी। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।