Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 4:55 pm IST


रुद्रप्रयाग नगर में उमसभरी गर्मी तो बारिश न होने से रोपाई प्रभावित


रुद्रप्रयाग। बीते कई दिनों से रुद्रप्रयाग नगर में बारिश नही हुई है। जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। नगर में बारिश न होने से...
नगर के पुनाड़ स्थित खेतों में किसानों ने रोपाई के लिए पहले ही पौध रोपी थी, लेकिन पौध की सिंचाई के लिए भी लोगों के पास पानी नहीं है। दूर-दूर से बाल्टियों में पानी को लाकर किसानों ने धान की पौध की सिंचाई की, अब रोपाई के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत चाहिए। बीते 10 दिनों से किसान रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पुनाड़ के खेतों में कई जगहों पर इस समय रोपाई का काम शुरू होना था। बारिश के इंतजार में रोपाई नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासी रामचन्द्र नौटियाल, महेश डियून्डी, शैलेंद्र गोस्वामी, प्रवीन सेमवाल, रामलाल चौधरी, विक्रम कपरवान आदि का कहना है कि बारिश न होने से मुश्किलें बढ़ गई है।