Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 10:00 am IST

अपराध

आनलाइन मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए 51 हजार रुपये


आनलाइन प्लेटफार्म पर मुनाफा कमाने के चक्कर में सहस्रधारा रोड निवासी एक महिला ने 51 हजार रुपये गंवा दिए। शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठगी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि अमन विहार सहस्रधारा रोड निवासी माधुरी मिश्रा ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उन्होंने गूगल पर ईबे979 डाट काम साइट देखी। जिस पर लिखा था कि रकम निवेश कर मोटा कमीशन पा सकते हैं। महिला ने साइट पर दिए गए नंबर पर गूगल पे के जरिये बीते 27 अक्टूबर को 51 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। साइट में 65 हजार रुपये डालने का विकल्प आ रहा था। शेष रकम डालने को उन्होंने अपने पति से संपर्क किया। तब पति ने उन्हें रकम डालने से पहले साइट की पड़ताल करने को कहा। इसके बाद महिला ने गूगल पर फिर से साइट सर्च की, लेकिन उन्हें यह वेबसाइट नजर नहीं आई और न ही उनकी साइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क हो पाया। उन्होंने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी, जहां से रायपुर थाने को मामला हस्तांतरित कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।