Read in App


• Sat, 23 Mar 2024 4:30 pm IST

राजनीति

हरिद्वार लोकसभा सीट से भावना पांडे होंगी बसपा की उम्मीदवार


हरिद्वार : राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी में आते ही प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने उन्हें हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं, अब बसपा चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इससे पहले गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था।भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में अनुसूचित जाति और मुस्लिम समाज में कोई नेता नहीं है। यह बंट गया। कहा, अनुसूचित समाज का हमेशा शोषण किया जाता है। इस समाज के लोगों का सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है। इस बार उत्तराखंड में अनुसूचित जाति, मुस्लिम और पहाड़ का गठजोड़ होगा। कहा, भाजपा-कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं। कहा, मैंने अपनी पार्टी बनाई थी, मगर यह लोग मेरे कार्यकर्ताओं को डराते थे। कहा, जरूरत पड़ने पर अपनी पार्टी को बसपा में समायोजित करेंगी, क्योंकि, बसपा प्रदेश में तीसरा विकल्प बनकर खड़ी है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, सुरेश आर्य, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, रतीराम, डॉ. नाथीराम, यूनुस अंसारी, पवन पाल, रामकुमार राणा, मदनपाल आदि मौजूद रहे।