Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 6:48 pm IST


18 जून को वृषभ राशि में शुक्र का गोचर, जानें किसके लिए बनेगा शुभ योग


शु्क्र ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है. शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों और सौंदर्य का कारक माना जाता है. शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. ऐसे में 18 जून 2022 को शुक्र अपनी ही राशि वृषभ में गोचर करने जा रहे हैं. अपनी की राशि में शुक्र के गोचर से सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. कुछ राशिवालों को शुक्र के इस गोचर से फायदा मिलेगा जबकि कुछ को इस दौरान संकट का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर असर.

शुक्र के वृषभ राशि में गोचर का समय

शुक्र ग्रह का गोचर 18 जून 2022 को वृषभ राशि में सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर होगा. जिसके बाद शुक्र 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 

बनने जा रहा है खास योग

वृषभ राशि में बुध ग्रह पहले से ही विराजमान है. ऐसे में एक ही राशि में दो ग्रहों के आने से खास योग बनेगा.  वृष राशि में बुध और शुक्र की युति से  लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. इसको महालक्ष्मी योग भी कहा जाता है.