Read in App


• Thu, 28 Dec 2023 10:38 am IST


श्रीनगर में पूरे दिन बंद रहे 40 से अधिक मेडिकल स्टोर, दवाइयों के क्रय-विक्रय की रोक पर नाराज


श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर और श्रीकोट में बुधवार को मेडिकल स्टोर पूर्ण तरह से बंद रहे. मेडिकल संचालकों ने औषधि नियंत्रण विभाग की उस कार्रवाई के विरोध में मेडिकल स्टोर बंद रखे, जिसमें उनके स्टोरों से दवाइयों के क्रय-विक्रय करने पर रोक लगा दी है. जबकि विभाग का कहना है कि कई स्टोरों पर मेडिकल डिवाइस लाइसेंस न मिलने और मानकों का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है.मंगलवार को औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने श्रीनगर में कई मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आठ मेडिकल स्टोरों में मेडिकल डिवाइस लाइसेंस न मिलने और अन्य मानकों का पालन न करने पर टीम की ओर से इन मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी. विभाग की इस कार्रवाई से श्रीनगर में हड़कंप मचा रहा. इसके विरोध में बुधवार को श्रीनगर और श्रीकोट स्थित करीब 40 से अधिक मेडिकल स्टोर पूरे दिन भर बंद रहे.