Read in App


• Tue, 17 Sep 2024 4:32 pm IST


सांसद निधि से हरिद्वार को एजुकेशन हब बनाया जाएगा : त्रिवेंद्र रावत


हरिद्वार। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत धर्मनगरी में शिक्षा क्षेत्र में अधिक योगदान देने को अपनी प्राथमिकता बता रहे हैं। सोमवार को उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से हरिद्वार को एजुकेशन हब बनाया जाएगा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगारपरक कार्य कराए जाएंगे।सोमवार को सीसीआर भवन में बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि हरिद्वार का सर्वांगीण विकास करना ही उनके कार्यकाल में उद्देश्य है। प्राथमिकता में उन्होंने किसानों की समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान अनिवार्य रूप से किया जाना है। इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा पर भी व्यवस्था बनाने के निर्देश उन्होंने जिलाधिकारी को दिए।जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी उन्होंने पूछा। कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के जरिए योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जाए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से सांसद ने हरिद्वार की दिव्यता और भव्यता को लेकर तैयार तमाम कार्ययोजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उस पर निरंतर निगरानी की जाएगी।