Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 11:35 am IST


बागेश्वर में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, रेल लाइन को लेकर सकारात्मक विचार


बागेश्वरः बीजेपी कार्यालय मंडलसेरा में बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी रानीखेत प्रभारी और जिला कार्यालय समिति के संयोजक आशीष गुप्ता ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि बजट में गांव, गरीब किसान की बात के साथ इंफ्रास्ट्रचर की भी बात की गई है. रेलवे बजट से बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन का सपना साकार होगा. वहीं, उन्होंने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को नीति को कमजोर करने वाला करार दिया.बीजेपी रानीखेत प्रभारी आशीष गुप्ता ने कहा कि बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है. आगामी 2047 में भारत विकसित देश बनेगा. प्रत्येक जिले में यूनिटी मॉल खुलेंगे. लोकल उत्पाद को बाजार मिलेगा और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि दो लाख 40 करोड़ रुपए का बजट रेलवे को मिला है. इस बजट से बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन का सपना भी साकार होगा. 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत सीमांत गांवों का विकास होगा और 50 नए पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे. जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.