Read in App


• Tue, 16 Mar 2021 12:22 pm IST


मिशन एप्पल के तहत उन्नत नस्लों के एक हजार पौधे लगाए जाएंगे


कुमाऊं में दो नए सेब बागान जल्द मूर्तरूप लेंगे। मिशन एप्पल के तहत एक-एक एकड़ के इन डेमो बागान में विदेशी प्रजाति की उन्नत नस्लों के एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। मिट्टी की गुणवत्ता और आबोहवा माकूल पाए जाने के बाद जनपद के स्याहीदेवी व शहरफाटक में बागान विकसित करने का काम अंतिम चरण में है। खास बात कि विदेशी नस्ल की ये प्रजातियां दूसरे वर्ष से ही फल देना शुरू कर देंगी। मिशन एप्पल के जरिये हिमालयी राज्य को सेब उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम तेजी से बढऩे लगे हैं। कुमाऊं में बिल्लेख गोपाल उप्रेती फिर शीतलाखेत महेंद्र सिंह की जमीन पर अभिनव प्रयोग सफल होने के बाद अब स्याहीदेवी व शहरफाटक में दो और नए बागान में विदेशी प्रजातियों के सेब अपनी लाली बिखेरेंगे। दोनों चिह्निïत बागवानी क्षेत्रों में इन दिनों उन्नत प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं।