बिग ब्रेकिंगः त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में तैनात दायित्वधारी तीरथ सरकार ने हटाए
देहरादून। तीरथ सिंह रावत सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। त्रिवेंद्र सरकार के समय नियुक्त दायित्वधारियों को हटा दिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश किए हैं कि 18 मार्च 2017 से वर्तमान तक मंत्री परिषद विभाग द्वारा विभिन्न आदेशों से विभिन्न आयोगों निगमों परिषदों इत्यादि में नामित नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष सलाहकार व अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभावों तथा मंत्री स्तर राज्यमंत्री स्तर व महानुभाव स्तर सदस्य को हटा दिया है। केवल संवैधानिक पदों पर तैनात दायित्वधारी ही पदों पर बने रहेंगे। प्रदेश में लगभग 115 दायित्वधारी पिछले चार साल में नियुक्त किये गए थे।