Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 12:18 pm IST


रोशन होंगी एसएसबी की दस बार्डर आउटपोस्ट


चंपावत-सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील नेपाल सीमा से लगे इलाके जल्द जगमगाएंगे। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने इसकी पहल शुरू कर दी है। एसएसबी ने इस क्षेत्र की 35 किलोमीटर के दायरे में फैली दस बार्डर आउटपोस्ट (बीओपी) को विद्युतीकृत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा बिजली विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है। एसएसबी मुख्यालय के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेज बजट का आग्रह करेगा।