देशभर में कोरोना के मामलों में इजाफा होने के बावजूद उत्तराखंड में कोरोना जांच बेहद धीमी हो रही है। इससे राज्य में संक्रमण की सही स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य भर से 1275 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए।हैरानी की बात है कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और रुद्रप्रयाग जिले से एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया है। राज्य में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है और हजारों की संख्या में यात्री चारधाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। राज्य के पर्यटक स्थलों पर भी आए दिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।इसके बावजूद इतनी कम मात्रा में सैंपलों की जांच से चिंता बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में सिर्फ एक दिन 1500 से अधिक सैंपलों की जांच की गई। अन्य दिनों में इससे कम सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देशभर में संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार को राज्य में जांच बढ़ानी चाहिए।