रुद्रप्रयाग-दूरस्थ गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए स्वीकृत फतेडू गांव-एकलिंग-भेंट-घुराणगांव मोटर मार्ग का निर्माण नौ वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। ग्राम विकास संघर्ष समिति बुढ़ना का कहना है कि मार्ग निर्माण नहीं होने से गांवों का विकास तक नहीं हो पा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को मीलों पैदल नापना पड़ रहा है।