Read in App


• Fri, 13 Dec 2024 6:14 pm IST


फैशन के चक्कर में नहीं होगी सेहत Compromise, साड़ी पहनते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो....


सर्दियों में अक्सर महिलाओं को ये चिंता सताती है कि वो साड़ी कैसे पहनें. ठंड से बचने के लिए कई महिलाएं तो साड़ी के बजाए पहनने को कुछ दूसरे ऑप्शन तलाशने लगती हैं. हालांकि, सर्दी के मौसम में कई मौके ऐसे पड़ जाते हैं, जब साड़ी पहननी ही पड़ती है. ऐसे में जरूरी है कि आप स्मार्ट तरीके से साड़ी को कैरी करिए ताकि आपको ठंड भी न लगे और आप फैशनेबल भी लगें.वैसे तो साड़ियां हर मौसम में पहनी जाती हैं क्योंकि ये सदाबहार होती हैं. मगर सर्दी के मौसम में अगर सही से टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद ली जाए तो आप इस दुविधा से भी छुटकारा पा सकती हैं.

सर्दी के मौसम के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्टी में जाना हो और महिलाओं की अलमारी से साड़ी न निकले तो ऐसा हो ही नहीं सकता. हालांकि, इस मौसम में खुद को ठंड से बचाए रखना भी एक टास्क है. दरअसल, सर्दियों में साड़ी पहनना काफी मुश्किल काम लगता है. ऐसे में महिलाएं कई बार इस दुविधा में पड़ जाती हैं कि साड़ी पहनते वक्त खुद को ठंड से कैसे बचाया जाए. अगर आप भी यही सोच रही हैं तो इस आर्टिकल में 4 टिप्स बताए गए हैं, जिनसे न तो आपको ठंड लगेगी और साथ में आप स्टाइलिश भी दिख सकती हैं.

सही कपड़ा चुनना- सर्दियों में साड़ी पहनने से पहले ये देखना जरूरी है कि आप कौन से कपड़े की साड़ी कैरी कर रही हैं. इस मौसम में सिल्क, वेलवेट या वूल ब्लेंड साड़ियां ड्रेप करना अच्छा रहता है. इन मटेरियल से बनी साड़ियां शरीर को ज्यादा गर्माहट देती हैं. इसलिए सर्दी के मौसम में कोशिश करिए कि आप कॉटन या शिफॉन की जगह सिल्क या वेलवेट की साड़ियां पहनें.

गर्म ब्लाउज का करें यूज- आप साड़ी के साथ गर्म ब्लाउज को यूज करिए. आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ब्लाउज मिलते हैं. आप अगर रेडीमेड ब्लाउज नहीं खरीदना चाहती हैं तो आप साड़ी के कंट्रास्ट में कोई ब्लाउज अपने टेलर से सिलवा भी सकती हैं. आप सर्दी के मौसम में लॉन्ग-स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं जोकि गर्म फैब्रिक के हों. आप इसके लिए वेलवेट जैसे फैब्रिक का यूज भी कर सकती हैं.

स्टाइलिश तरीके से कैरी करें शॉल- सर्दी के मौसम में साड़ी के साथ शॉल कैरी करना तो बनता है. आप शॉल को भी साड़ी के साथ कई तरीकों से कैरी कर सकती हैं. आप शॉल को दुपट्टा स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं. यही नहीं, शॉल को बेल्ट के साथ पेयर करने में भी ओवरऑल लुक निखरकर आता है. इसके अलावा आप शॉल को साड़ी के ऊपर श्रग की तरह भी पहन सकती हैं.

थर्मल वियर पहनने में भी नहीं है कोई दिक्कत- कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आप साड़ी के नीचे थर्मल लेगिंग या फुल बॉडी थर्मल सूट भी पहन सकती हैं. चूंकि, थर्मल वियर को आसानी से साड़ी ड्रेप करते समय छिपाया जा सकता है तो इससे किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने थर्मल वियर किया है और आपको ठंड भी नहीं लगेगी.