सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती उनकी मौत से जुड़े मामले में एक वक्त पर हर ओर से घिर चुकी थीं। मामला ड्रग्स का हो, पैसे का हो, या सुशांत की मौत की साजिश का - रिया पर हर तरह का इल्ज़ाम लगा। लेकिन हाल ही में रिया की आई नई फिल्म 'चेहरे' के निर्देशन रुमी जाफरी (Rumy Jafry) के कुछ समय पहले दिए एक बयान पर लोगों का ध्यान जा रहा है जिसमें उन्होंने यह कहा था कि अब रिया को लोग अपना चुके हैं। रूमी ने कहा -'मेरी फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज़ हो गए हैं और कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं आ रहे हैं जिसका मतलब साफ है पब्लिक ने रिया को स्वीकार कर लिया है।' इसी के साथ आपको यह भी बता दें, की रुमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी थी जो सुशांत की फेवरेट स्क्रिप्ट्स में से एक थी। अब रूमी इस पर दोबारा काम करने की तैयारी कर रहे हैं।