Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 12:57 pm IST


मानवता की मिसाल बनीं सुनीता


रक्षा बंधन में एक ओर जहां अवकाश घोषित किया गया था। वहीं लोहाघाट के उपकेन्द्र चनकांडेय में तैनात फार्मासिस्ट सुनीता पाटनी ने जीआईसी वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं का टीकाकरण किया।सुनीता ने बताया कि बीते साल कोरोना संक्रमण के दौरान सुंई, खैसकांडे, पऊ, पाटन-पाटनी, राइकोट महर में क्वारंटाइन हुए सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रिनिंग का जिम्मा दिया गया था। इस साल भी कोरोना संक्रमण के दौरान उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट और जीआईसी लोहाघाट के वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे अब तक 15 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगा चुकी हैं। सुनीता ने बताया कि रक्षाबंधन पर उन्होंने सुबह भाईयों को राखी बांधने के बाद टीका लगाने वैक्सीनेशन सेंटर चली गई। बताया कि सायं चार बजे घर वापस आने के बाद त्योहार मनाया।