इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. लिहाजा, ज्यादातर लोग घरों के अंदर ‘कैद’ हैं. कोरोना काल में एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे ने अपनी मां को लेकर जो बात कही है, उससे लोग काफी हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं. हो सकता है बच्चे की बात सुनकर आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएं.
दरअसल, कोरोना संकट के कारण कई जगहों पर लॉकडाउन लागू है. जिसके कारण बाजार और रेस्टोरेंट बंद हैं. लिहाजा, लोगों को हमेशा खाना घर का ही खाना पड़ रहा है. खाने से एक बच्चा इतना परेशान हो गया कि उसने जमकर अपनी भड़ास निकाली है.