टेलीविजन एक्ट्रेस अवनीत कौर अभी महज 21 साल की है। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने लोगों का बेशुमार प्यार हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अब अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपने एक से बढ़कर एक डांस मूव्ज दिखाकर यूजर्स को इंप्रेस कर रही हैं।
वीडियो में अवनीत ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग की पैंट कैरी की हुई है। इसके साथ ही ब्लू कलर की स्टाइलिश शर्ट से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वीडियो में अवनीत कौर का डांस देख कर कई लोग हीरा रह गए और उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। दो चोटी में डांस परफॉर्म करके अवनीत कौर ने कई लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर को 32.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। टेलीविजन एक्ट्रेस के इस वीडियो को अपलोड होने के महज कुछ ही घंटे में दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।