लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के चमदेवल में 30 मार्च से होने वाले चैतालो मेले को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियों को अंतिम रुप दिया। मेला तीन दिवसीय होगा। मेला समिति अध्यक्ष हरक सिंह भंडारी की अध्यक्षता और नर सिंह धौनी के संचालन में मेला समिति ने बताया कि मेले को भव्य रुप से मनाने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। शांति व्यवस्था, पेयजल, बिजली आदि के लिए प्रशासन को ज्ञापन दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि चैतोला मेले में भारत और विदेश से आने वाले कई प्रवासी पहुंच गए हैं। मेले के दौरान नशा पान पर प्रतिबंध,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता जागरूकता और मेले के दौरान चमू देवता मंदिर में भजन कीर्तन आयोजित करने का निर्णय लिया। समिति ने बताया कि पूर्व में उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को मेले में आने का न्योता दिया था। जिस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने सीएम धामी से फोन वार्ता की। पाठक ने जी 20 कार्यक्रम होने के कारण सीएम के आने पर असमर्थता जताई। इस मौके पर पॅ. मदन कलौनी, खीमराज धौनी, राजेंद्र सिंह, गुमान सिंह,डुंगर सिंह, त्रिलोक सिंह,देव सिंह, विकास सिंह जोगा सिंह,राम सिंह, रमेश चंद, सुंदर सिंह,युगल किशोर धौनी,संतोक सिंह,मदन सिंह आदि मौजूद रहे।