उत्तरकाशी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं 1 अगस्त से 9 सितम्बर तक बर्फियालाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में सम्पन्न होंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परिक्षा सत्र जुलाई 2022 की बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमकॉम सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षायें 1 अगस्त से 9 सितंबर तक महाविद्यालय में संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली 9 बजे से 11 बजे द्वितीय पाली 12 से 2 बजे व तृतीय पाली 3 बजे से 5 बजे में सम्पन्न होंगी। उक्त परीक्षा की सभी तैयारियां कर ली गयी है। परीक्षा में सम्मिलित हो रहे सभी अभ्यर्थियों को ग्रुप व व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।