शांघाई स्थित दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत शांघाई टावर (2,000 से अधिक फीट ऊंची) में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित होटल 'जे होटल' खोला गया है। गगनचुंबी इमारत की 86वीं से 98वीं मंज़िल तक होटल के 165 स्टेटरूम्स और सुइट्स हैं। 101वीं मंज़िल पर होटल की एक लॉबी जबकि 120वीं मंज़िल पर इसका एक रेस्टोरेंट है।