Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 5:40 pm IST


बीआरओ-माइग्रेशन गांवों की खाद्यान्न आपूर्ति लड़खड़ाई


पिथौरागढ़-भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद हो जाने से अब उच्च हिमालयी गांवों के माइग्रेशन गांवों के लोगों की दिक्कत बढ़ गई है।इससे सड़क निर्माण में जुटे बीआरओ को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देश को चीन सीमा से जोड़ने वाले प्रमुख लिपूलेख घटियाबगड़ सड़क बंद है। इस सड़क में कई जगह मलबा आ आया है। जिससे पैदल आवाजाही करने वालों को भी खासी परेशानी हो रही है।एक सप्ताह से बंद इस सड़क के अब बारिश के बाद खुलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं।जिससे दारमा व व्यास घाटी के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। इस सड़क के बंद हो जाने से लोग पैदल आवाजाही कर रहे हैं।कई जगह बारिश में पहाड़ों से पैदल रास्ते मलबे से पटे हुए हैं व कई जगह पहाड़ी से बोल्डर आने का खतरा है। ऐसे में भारी मुश्किलों के बावजूद सीमांत के लोग किसी तरह आवाजाही कर रहे हैं।सड़क खोलने में जुटे बीआरओ के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। जिससे उसे परेशानी हो रही है।