Read in App


• Fri, 5 Jul 2024 4:13 pm IST

अपराध

चोरी की स्कूटी में अल्मोड़ा पहुंचा शातिर, मंदिरों में किया हाथ साफ , गिरफ्तार


अल्मोड़ा नगर के पास गंगनाथ मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मंदिर से चोरी किए सामान और नकदी के साथ पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हल्द्वानी से स्कूटी चोरी की और इससे अल्मोड़ा पहुंचा। इसके बाद यहां दो मंदिरों के ताले तोड़ दिए।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अल्मोड़ा नगर के पास शैली के उल्का मंदिर और एनटीडी के गंगनाथ मंदिर से चोरी हुई थी। गंगनाथ मंदिर से दानपात्र तोड़ उसमें जमा नकदी के साथ ही सिलिंडर सहित अन्य सामान चोरी हुआ था। मंदिर के पुजारी हेमेंद्र मटियानी ने पुलिस को तहरीर दी थी।बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी संतोष धामी (19) निवासी गलाती, धारचूला, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया। उसके पास से चुराई गई नकदी, सिलिंडर, रेगुलेटर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने उसके पास मौजूद स्कूटी यूके 04 वाई 7846 के बारे में जानकारी हासिल की तो वह भी चोरी की निकली। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुछ दिन पूर्व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी पहुंचा। उसने यहां से स्कूटी चुराई और अल्मोड़ा पहुंचकर मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले शैल के उल्का देवी मंदिर में ताले तोड़े और फिर गंगनाथ मंदिर में दानपात्र तोड़ते हुए चोरी की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।