Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 10:00 am IST


डिग्री लेने में बेटियां, पीएचडी-डिप्लोमा में बेटे आगे; रिपोर्ट में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे


उत्तराखंड में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री लेने में बेटियां आगे हैं, जबकि बेटों का झुकाव पीएचडी और डिप्लोमा जैसे रोजगारपरक कोर्स की तरफ अधिक है। इस बात की पुष्टि अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) की रिपोर्ट करती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सत्र 2020-21 में राज्य के 400 से अधिक डिग्री कॉलेजों की बीए, बीएससी और बीकॉम की कक्षा में पुरुषों के मुकाबले 11723 व एमए, एमएससी और एमकॉम में 15062 अधिक महिलाओं ने दाखिला लिया। जबकि, पीएचडी में पुरुषों की संख्या महिलाओं से 1566 व डिप्लोमा कोर्सेज में 13 हजार अधिक है। 

पहले जारी हुई रिपोर्ट: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा का राष्ट्रीय सर्वेक्षण यानी एआईएसएचई 2012-13 सत्र से करा रहा है। इसके दायरे में देश के सभी सरकारी और प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थान आते हैं। इस बार 29 जनवरी 2023 को सत्र 2020-21 की रिपोर्ट जारी की गई है।