Read in App


• Wed, 6 Jan 2021 2:54 pm IST


अब एक किल्क में ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आसानी से खोज सकेंगे


पौड़ी में कलक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों को अब कोई भी फाईल खोजने के लिये पूरे दफतर नहीं छानना पडेगा,  विभागीय कर्मचारी अब एक किल्क में ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आसानी से खोज सकेंगे, दरअसल जिले के सबसे बडे और सबसे महत्वूर्ण कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर पौड़ी में विभागीय कर्मचारियों की सर्ददर्दी को और उनके कार्य आसान बनाने के लिये यहां ई-आफिस की शुरूवात कर दी गई है, ई-आफिस के जरिये अब सभी फाईल का डाटा कम्यूटर सिस्टम में संकलित किया जा रहा है जिससे  बरसाती सीजन समेत अन्य दौर में भी  फाईलों के  रखरखाव और इन्हे खोजने में विभागीय कर्मचारियों को अब किसी तरह की दिक्कते पेश नहीं आयेंगे एक किल्क में ही पूरा रिर्काड इस प्रणाली से विभाग के समक्ष होगा और विभागीय कामकाज में तेजी तेजी आयेगी  समय की बचत होने के कारण अब विभाग अतिरिक्त कार्य भी आसानी से निपटा पायेगा फिलहाल ई-आफिस की शुरूवात होने के बाद अब सभी महत्वपूर्ण फाईलो और दस्तावेजों को कम्पयूटर में विभागीय कर्मचारी संकलित कर रहे हैं जिससे फाईलों के सुरक्षित रखा जा सके।