Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 2:42 pm IST


कोर कालेज का यूएसए की ईसी काउंसिल से एमओयू


कोर कॉलेज एवं कोर यूनिवर्सिटी ने ईसी काउंसिल यूएसए के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है। यह करार साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में अहम पहल है। इसमें छात्रों को 85 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति और अध्यापकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा।

वर्ष 2001 में विश्व को पहली बार ‘एथिकल हैकिंग’ शब्द की परिभाषा देने वाली संस्था ईसी काउंसिल से साथ हुए करार की जानकारी देते हुए कोर कॉलेज के डीन कंप्यूटिंग डॉ. सागर गुलाटी ने बताया कि यूएसए आर्मी, यूएसए नेवी, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस, एफबीआई, माइक्रोसॉफ्ट जैसी संस्थाएं भी अपने साइबर स्पेस को सुरक्षित रखने के लिए ईसी काउंसिल पर भरोसा करती हैं। कोर कॉलेज का संस्था के साथ अनुबंध हरिद्वार जिला ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए गौरव है।