Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 5:39 pm IST


भारी बारिश को दौर जारी, घरों में घुसा मलबा


बीती रात भारी बारिश के चलते छिनका गांव की बस्ती में लोगों के घरों में मलबा और पानी घुस गया। जबकि पेयजल लाइन और सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई। कई गोशालाओं में भी मलबा घुसने से नुकसान हुआ है। सूचना पर तहसीलदार रुद्रप्रयाग और आपदा प्रबंधन अधिकारी मौके पर पहुंचे जबकि रेड क्रॉस की टीम भी प्रभावित गांव पहुंची।जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे के छिनका के करीब अतिवृष्टि होने से भारी नुकसान हुआ। अनुसूचित बस्ती में मलबा और पानी लोगों के घरों में घुसा। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है किंतु लोगों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बताया जा रहा है कि रात में विजयलाल ने घटना के दौरान जोर-जोर की पत्थर बुलडोजरों की आवाजें सुनी। भयभीत विजयलाल बाहर आए और अपने पारिवारिक और बस्ती के सभी लोगों को जगाया। सब लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में भागे। मौके पर पहुंची तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत ने बताया कि दो घरों में मलबा घुसा है जबकि करीब दस गौशालाएं प्रभावित हुई है