Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 6:15 pm IST


गांवों का भ्रमण कर विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं


टिहरी-प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार ने भदूरा और उपली रमोली पट्टी के गांवों का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना पैन्यूली, प्रधान महेश लाल, प्रवेश लाल, नवीन लाल, सुरेश रावत, राजेंद्र रमोला, विजेंद्र सिंह, सरोप राणा को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
विधायक पंवार ने खिट्टा, खंबाखाल, ओनालगांव, मोल्या, बैल्डोगी गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड़ ने खिट्टा में कृषि अनुसंधान केंद्र शुरू करने, बनियाणी-बरवाल गांव-तिनवालागंव मार्ग, केंद्रीय विद्यालय सौडखांड़ के लिए टीएचडीसी के सीएसआर मद से बस सेवा शुरू करने, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, उदय पैन्यूली ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी प्रसाद, पूर्व सांसद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. परिपूर्णानंद पैन्यूली के नाम पर स्मारक बनाने, खिट्टा से मंदार-पटूडगांव मोटर मार्ग की स्वीकृति दिलाने की मांग की। विधायक ने कहा कि प्रतापनगर को केंद्रीय ओबीसी में शामिल करने की पत्रावली केंद्र सरकार के स्तर पर गतिमान है। कहा कि वर्षों से अधर में लटका मांजफ-घोल्डाणी-मंदार मार्ग आपस में जुड़ गया है, जिससे अब ढुंगमंदार और ओण पट्टी के ग्रामीणों की आवाजाही आसान हो गई है। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल, जिला महामंत्री गोविंद रावत, त्रिलोक रावत, राकेश राणा, रमेश रतूड़ी, संजय पैन्यूली आदि मौजूद थे।