Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 7:31 pm IST


वैक्सीनेशन में छात्रों को प्राथमिकता दी जाए : एनएसयूआई


अल्मोड़ा। एनएसयूआई के पूर्व सचिव विपुल कार्की ने टीकाकरण में छात्रों को प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में चलाई जा रही मुहिम के तहत परीक्षाओं से पहले छात्रों का टीकाकरण किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बगैर परीक्षाएं संचालित होना निंदनीय है। युवाओं को परीक्षा से पूर्व प्राथमिकता के आधार पर टीका नहीं लगा तो आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सचिव कार्की ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर देश की सभी इकाइयां अपने राज्य में इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहीं हैं। संक्रमण के बीच छात्रों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार को जल्द से जल्द कोई योजना बनानी चाहिए।