Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 2:26 pm IST


पिंडर घाटी में बारिश से बढ़ी ठंड


पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसें गांव एवं बुग्यालों में भारी बारिश होने से पूरी घाटी में शीत लहर बढ़ गई है। मंगलवार देर शाम से ही पिंडर घाटी के वेदनी, आली, बगजी, नवाल, डुंग्रिया बुग्यालों, भैकलताल, ब्रह्मताल, झलताल, सुपताल के साथ ही ऊंचाई पर बसे पार्था, रुइसाण, रतगांव सहित अधिकांश गांवों में बर्फबारी जारी हैं। इसके अलावा निचले क्षेत्रों में पिछले 20 घंटों से अधिक समय से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड अधिक होने के कारण बुधवार को क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों की आमद काफी कम रही। जरूरी कामों के लिए ही लोग घरों से बाजारों को निकले। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। थराली में टैक्सी चालकों ने लावारिस पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उन पर तिरपाल एवं प्लास्टिक बांधा।