Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 10:21 am IST

नेशनल

एनआईए के निलंबित एसपी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, पुणे के समूह की संपत्तियां अटैच...


केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने एनआईए के निलंबित पुलिस अधीक्षक के परिसरों पर छापेमारी की। दरअसल, मणिपुर के कारोबारियों से 60 लाख रुपये से अधिक की उगाही का मामला दर्ज किया गया था। 

सीबीआई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए के इंफाल में तैनात एसपी विशाल गर्ग और निरीक्षक राजीब खान के खिलाफ मणिपुर के कारोबारियों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर पैसा वसूलने के आरोप में FIR दर्ज की थी। इसके अलावा एजेंसी ने विशाल गर्ग के हरियाणा के फरीदाबाद में और राजीब खान के मणिपुर के इंफाल स्थित आवास समेत तीन ठिकानों की तलाशी भी ली थी।

तलाशी के दौरान काफी आपत्तिजनक रिकॉर्ड जब्त किए गए थे। सीबीआई जल्द ही उन लोगों को भी नोटिस जारी करेगी, जिनपर इन अधिकारियों को पैसे देने के लिए मजबूर किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि, वैरॉन एल्युमिनियम प्रा. लि. के प्रमोटर स्वर्गीय एसपी सवाईकर ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर केनरा बैंक से 246 जाली बिलों को भुनाने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ क्रेडिट का इस्तेमाल किया गया है।