Read in App


• Sat, 13 Apr 2024 12:49 pm IST


रामनगर के कोसी बैराज क्षेत्र में रोज लग रही वाहनों की लंबी कतारें, जाम के झाम से लोग परेशान


रामनगर: शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. रामनगर की मुख्य सड़क और कोसी बैराज क्षेत्र में रोज लगने वाले भीषण जाम से भी लोग काफी परेशान हो चुके हैं. हालांकि यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के दावे के साथ ही रामनगर के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारी बैठक आयोजित कर चुके हैं.ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लोगों से सुझाव भी लिए गए हैं. लेकिन यह बैठकें महज औपचारिकता पूरी करने के साथ ही जनता से लिए गए सुझाव भी फाइलों में बंद होकर रह गए हैं. शुक्रवार की शाम को कोसी बैराज क्षेत्र में शाम के समय कई घंटे तक लगे भीषण जाम के कारण इस क्षेत्र में इवनिंग वॉक पर आने वाले बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग वापस अपने घर को लौट गए. कोसी बैराज क्षेत्र में जाम का यह आलम था कि लोगों द्वारा अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर दिया गया. इस कारण काफी दूर तक जहां एक ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, तो वहीं पैदल गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी.इतना ही नहीं इस क्षेत्र से गुजर रही 108 एंबुलेंस को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ा. ये 108 एंबुलेंस एक मरीज को लेने के लिए निकली थी. काफी देर तक यह एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के प्रयास भी असफल दिखाई दिए. रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शुक्रवार होने के कारण स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ ही ईद पर्व को लेकर बाहरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में पहुंचे थे. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई. उन्होंने बताया कि मौके पर भेजे पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ देर बाद इस मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से शुरू करने की कार्रवाई की गई.