Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 May 2022 5:37 pm IST


उप चुनाव की तैयारी तेज, ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन पूरा


चंपावत: उप चुनाव को लेकर ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ करने के मकसद से रेंडमाइजेशन किया गया।शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद रिजर्व समेत 242 वैलेट व कंट्रोल यूनिट और 280 वीवीपैट सुरक्षित रखी गई हैं। बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पूरी की जाएंगी। रेंडमाइजेशन में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, आरओ हिमांशु कफल्टिया, सपा प्रत्याशी मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट, कांग्रेस के प्रतिनिधि विनोद बडेला आदि मौजूद रहे।