Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Dec 2022 1:00 pm IST

राजनीति

सीएम नीतीश को नहीं है बिहार की जनता की चिंता, कहा- 'जो पिएगा, वह मरेगा'


जहरीली शराब से मौतों को लेकर शीत सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच विधानसभा में जमकर कहासुनी हुई, लेकिन आज यह और रोचक हो गया। 

सीएम, ने सीधे कह दिया कि "जो पिएगा, वो मरेगा।" वहीं, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने इन मौतों को सत्ता संरक्षित नरसंहार करार दे दिया है। वहीं आज राजद के भाई वीरेंद्र जहां जहरीली शराब से मौतों के लिए भाजपा पर जिम्मेदारी डाल रहे थे, वहीं सुधाकर सिंह ने सरकार पर बड़ी चोट की है।

दरअसल, सीएम नीतीश ने जहरीली शराब से मौत मामले पर कहा कि, "जो पीएगा वो मरेगा, लोगों को समझाने की जरूरत है।" जो गड़बड़ कर रहा, उसे पकड़िए। उसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करिए। हम तो बापू और बिहार की महिलाओं की इच्छा से शराबबंदी लागू किए हैं।