Read in App


• Fri, 17 Nov 2023 1:08 pm IST


सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में अधिकारियों की लापरवाही, दो इंजीनियर सस्पेंड


 उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी सड़कों को दुरुस्त करने में सुस्ती दिखा रहे हैं. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर दो इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. शासन स्तर पर इन दोनों ही इंजीनियरों को निलंबित करने का आदेश भी जारी हो गया है.
उत्तराखंड में जल्द ही इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है और इसके लिए देशभर के निवेशक उत्तराखंड पहुंचाने जा रहे हैं. उधर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विदेश से भी निवेशकों के पहुंचने की उम्मीद है. इन स्थितियों के बीच उत्तराखंड की सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है और ऐसी स्थिति में यदि निवेशक उत्तराखंड आता है तो राज्य की छवि भी पूरे देश में खराब हो सकती है. लिहाजा सरकार भी राज्य में सड़कों की खराब हालत को सुधारने के लिए गंभीर दिखाई दे रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री स्तर पर भी खुद कई बार निर्देश भी दिए जा चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस सबके बावजूद भी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए हो रहे कामों में लापरवाही की जा रही है और इसी पर अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है.