Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 4:49 pm IST


वीडियो - तेज बारिश के बाद उफनाई बीन नदी ऋषिकेश चीला मार्ग बंद, कई गांवों का संपर्क कटा



हरिद्वार। बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। गंगा खतरे के निशान के पास बह रही है। साथ ही बरसाती नदियां भी उफान पर हैं । शहर में जहां भगत सिंह चौक सहित सभी चौराहे पानी से लबालब हैं।  चीला क्षेत्र में बहने वाली बीन नदी भी उफान पर आ गई है जिससे चीला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है । यहां आवाजाही बंद हो गई है कई वाहन उफनती हुई नदी के बीच पानी में फंस गए हैं और क्षेत्र के सभी गांव का संपर्क हरिद्वार तथा ऋषिकेश से कट गया है। जलभराव के कारण प्रशासन में गंगा तटीय गांव में लोगों को सतर्क रहने को कहा है, हालांकि अभी तक किसी भी गांव में खतरे की कोई सूचना नहीं है लेकिन लगातार हो रही बारिश गंगा तटीय क्षेत्र के गांव मैं रहने वाले लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है।