पिथौरागढ़। सेना और ग्रामीणों के बीच भड़कटिया क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क को बंद करने से हुए विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को एसडीएम सदर अनिल कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। सेना के अधिकारी गेट खोलने के लिए तैयार नहीं हुए। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा ही रहा तो आंदोलन किया जाएगा।ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि जिस सड़क का इस्तेमाल वे लंबे समय से करते थे सेना ने उसे गेट लगाकर बंद कर दिया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इसके बाद एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और तहसीलदार पिंकी आर्या भड़कटिया पहुंचे। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार ने सेना के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन सेना ने गेट नहीं खोला।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह रास्ते को बंद करना गलत है। चेतावनी दी कि अगर सेना गेट नहीं खोलेगी तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीण कैसे अपने गोचर, पनघट और गांवों में पहुंचेंगे। वहां जगदीश ओली, अशोक भट्ट, पंकज सिंह, योगेश जोशी, नरेंद्र सिंह, कुंदन बोरा, हरीश कुमार, महेश राम, मोहन चंद्र भट्ट, विपिन जोशी, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।