Read in App


• Thu, 12 Sep 2024 4:19 pm IST


अल्मोड़ा में बंदरों और लावारिस कुत्तों का आतंक , नवनियुक्त डीएम से मिले ग्रामीण


अल्मोड़ा। रानीधारा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को नवनियुक्त डीएम आलोक कुमार पांडे से मुलाकात कर उन्हें जिला मुख्यालय की कई समस्याओं की जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने कहा कि नगर में कटखने बंदरों और लावारिस कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं।आए दिन बंदरों और कुत्तों के काटने से अनेक लोग घायल हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जंगली जानवर फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं। इस कारण अब ग्रामीणों का खेती से मोहभंग होने लगा है। समिति के सदस्यों ने डीएम से मांग की है कि जिले के लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए और संबंधित विभागों को भी इसके लिए निर्देश दिए जाएं। डीएम से मिले शिष्टमंडल में विनय किरौला, गिरीश नाथ, लावण्य पंत, वैभव जोशी, अमरीश पवार, अशोक साह, मीना, बीना पंत आदि मौजूद रहे। संवाद