Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 12:00 pm IST


बारिश ने पूरा हल्द्वानी शहर पानी से हुआ लबालब


हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश ने शासन प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी। शहर में पानी के तेज बहाव में 12 स्कूटी और बाइकें बह गईं। पानी इतना अधिक था कि सड़क पर जा रहे दो पहिया वाहन चालकों ने कूदकर जान बचाई।  वॉकवे मॉल के बगल से बहने वाले नाले का पानी नैनीताल रोड पर आया तो सड़क नदी नजर आने लगी। 150 से ज्यादा दुकानों में पानी घुस गया। 400 घरों में जलभराव हो गया। दो टेंपो पानी के बहाव के कारण आपस में टकरा गए। एक घंटे तक नैनीताल रोड पर यातायात प्रभावित रहा। तेज बारिश के चलते तिकोनिया देवलचौड़ रोडवेज बस अड्डे सहित अन्य स्थानों पर जाम लग गया। भारी बारिश के कारण कालाढूंगी रोड नैनीताल रोड रामपुर रोड पर पानी भर गया था। बरसाती नहर मार्ग और कैनाल रोड पर जाम लग गया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तिकोनिया चौराहे पर गड्ढा खोदे जाने के कारण वाहनों को निकलने में दिक्कत आ रही है।