Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Oct 2022 3:17 pm IST


पौड़ी बस हादसा: प्रशासन की हरकत पर परिजन हक्के-बक्के, चेकों पर लिखे मृतकों के नाम


हरिद्वार/पौड़ी : बीती दिनों पौड़ी बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के साथ हरिद्वार जिला प्रशासन ने बड़ा भद्दा मजाक किया है. हरिद्वार जिला प्रशासन की इस करतूत से एक बार फिर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई है.दरअसल, पौड़ी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. सीएम धामी के ऐलान पर परिजनों को आर्थिक मदद के लिए चेक भी दिये गये. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की हद तब हो गई, जब चेकों पर आश्रितों के बचाए मृतकों का नाम लिखा हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता इतने संवेदनशील मुद्दे पर अधिकारियों कितनी गंभीरता से काम करते हैं.राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का आदेश जारी किया था. आदेश आने के 2 हफ्ते बाद भी मृतकों के परिजनों को राहत राशि नहीं मिली और जिनको मिली उनके साथ भी भद्दा मजाक किया गया. राहत राशि के चेक पर परिजन के बजाए मृतक का नाम था.जब परिजनों ने बैंक में चेक लगाया तो पता चला कि ये चेक कैश नहीं हो पाएगा. क्योंकि जिनके नाम पर चेक काटे गए हैं वो इस दुनियां में नहीं हैं. हालांकि जैसे ही ये यह मामला तूल पकड़ा वैसे ही अधिकारियों ने कर्मचारियों को पीड़ितों के घर भेज कर सारे चेक वापस मंगवाए. लेकिन तब तक जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हो गई थी.