Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 Aug 2022 3:00 pm IST

नेशनल

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शासकीय परिषद की सातवीं अहम बैठक शुरू...


पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शासकीय परिषद की सातवीं अहम बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हो रही इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं।  

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्रियान्वयन के साथ ही देश को तिलहन-दलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने व शहरी प्रशासन के मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

वहीं तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का बहिष्कार किया है। हालांकि, उनको छोड़कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। केसीआर का आरोप है कि केन्द्र राज्यों के प्रति भेदभावपूर्ण प्रवृत्ति रखता है। इसको लेकर केसीआर ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा। 

बताते चलें कि, कोरोना महामारी के बाद जुलाई, 2019 के बाद नीति आयोग की यह पहली भौतिक बैठक है।