Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Oct 2021 8:30 am IST


तनामुक्त और नशे से दूर रहने की दी सलाह


श्रीदेव सुमन विवि के विक्टोरिया क्रॉस शहीद गबर सिंह नेगी मेमोरियल सभागार में विवि और ज्वाइन फॉर स्माइल संस्था की संयुक्त पहल पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि एसआरटी परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने तनामुक्त और नशे से दूर रहने की सलाह दी।

ज्वाइन फॉर स्माइल संस्था के डा. सागर कश्यप ने कहा कि आज के समय में अधिकतर लोग तनावग्रस्त हैं, जबकि स्वीडन, नार्वे, फिनलैंड और भूटान जैसे देश सबसे खुशहाल राष्ट्रों में गिने जाते हैं। लोग नशा और मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं, जिनसे दूर रहने की जरूरत है। विवि के कुलसचिव प्रो. मोहन सिंह पंवार ने कहा कि विवि के कार्मिक तनावमुक्त रहकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समय पर समाधान करें।