Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Feb 2022 10:00 am IST


मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी आते ही हड़कंप मच गया। लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां सतर्कता बढ़ा दी गयी। लेडी डान नाम से बनी आइडी से हुए ट्वीट में लखनऊ विधानसभा और मेरठ में भी बम धमाके की धमकी दी गई है। ट्वीट के बाद पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धमकी देने व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  लखनऊ कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम ने जीआरपी अधिकारियों को बताया कि उनके यहां एक फोन आया था। जिसमें चारबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। लखनऊ कमिश्नरेट कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ बल मौके पर पहुंचा। डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने चारबाग स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों और परिसर स्थल की जांच की। ट्रेनों में भी जीआरपी ने जांच की। एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने बताया कि सूचना के बाद सतर्कता पहले से बढ़ा दी गई है। सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं चारबाग बस अड्डे पर नाका पुलिस और कैसरबाग बस अड्डे पर वजीरगंज पुलिस ने जांच की।