Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 11:10 am IST


टैनिंग को दूर करने के लिए करें इस फल का इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा असर


अगर चेहरे और त्वचा पर टैनिंग हो गई है तो पपीता इसे दूर करने में काफी मदद कर सकता है। पपीते को लेकर उसे ऑरेंज जूस के साथ पैक बना लें। पपीते का फेस मास्क बनाने के लिए पके हुए पपीते को लें। इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इस मैश किए पपीते को ऑरेंज जूस की मदद से पेस्ट बना लें।  इस पैक को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे की टैनिंग जल्दी ही चली जाएगी। इसी तरह से आप चाहें तो दही के साथ संतरे के रस को मिलाकर पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को पानी से धो लें। ये फ्रूट मास्क त्वचा की टैनिंग दूर करने के साथ ही कॉम्प्लेक्शन को भी सुधारते हैं। चेहरे पर डलनेस को दूर कर इन फ्रूट मास्क को लगाने से त्वचा पर चमक आती है और चेहरा खिला-खिला दिखने लगता है। एक चम्मच शहद के साथ पके हुए पपीते को मैश कर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे को साफ कर इस पैक को लगाकर छोड़ दें। करीब बीस मिनट बाद चेहरा साफ करें। टैनिंग दूर करने के लिए ये फ्रूट मास्क भी काफी असरदार है और असर दिखना शुरू हो जाता है।